Adhar Card Mobile से कैसे Download करें

        Eadhar Card को कैसे अपने Mobile Phone में Download करें।

Adhar कार्ड हमारे जीवन में इतना ज्यादा ज़रूरी हो गया है कि हम बिना आधार कार्ड के कोई भी काम नही कर सकते है।फिर चाहे वो सरकारी काम हो या गैरसरकारी हर किसी में आधार कार्ड जरूरी हो गया है।बिना आधार के न तो हम किसी बैंक में अकाउंट खोल सकते है।और न ही कोई सरकारी सेवा का लाभ उठा सकते है।आधार कार्ड के बिना हमारे जीवन में मिलने वाली सुविधाये अधूरी है।इसलिए हमारे पास आधार कार्ड होना जरूरी है।

Eadhar kaise download karein


Eadhar Card क्या है।?
 अब हम बात करते हैं Eadhar Card की दोस्ती जब हम घर से बाहर कही जाते है।और अपना आधार कार्ड को घर पर ही भूल जाते है।फिर हमे अचानक ही आधार कार्ड की ज़रुरत पड़ती है।लेकिन हमारे पास आधार कार्ड नही होता है।तो ऐसे में हम क्या करें।
घबराये नही इसके लिए आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI ने Eadhar Eadhar Card के लिए परमिशन दी है।Eadhar ,Adhar Card की Electonic Copy है।जिसे हम अपने Mobile Phone में रख सकते है।और ये पूरी तरह से मान्य है।ये एक Valid Proof है इसे कोई भी मांनने से मना नही कर सकता है।Eadhar Card को हम अपने Mobile Phone में Download कर सकते है।


ध्यान दें-   Eadhar Download करने के लिए हमारा मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।


Eadhar Card कैसे Download करें।

•  हमे अपने मोबाइल में Eadhar को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले हमे UIDAI की मुख्य वेबसाइट पर जाना होता है।UIDAI की मुख्य वेबसाइट है UIDAI.gov.in है।या फिर आप सीधे नीचे दिये गए Download लिंक पर जा सकते है।



• जब हम ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो हमारा सामने UIDAI का edhar Download के लिये पेज ओपन हो जायगा।और अगर आप आप uidai की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते है।तो आपको Download आधार पर क्लिक करना है।

Adhar card mobile se kaise download karein


• अब जो पेज हमारे सामने खुलेगा उसमे हमे आधार नंबर डालना है और अगर आपके पास Enrolment नंबर है तो आप उसे सेलेक्ट कर Enrolment नंबर डाल सकते है।उसके बाद Capture कोड जो हमे दिखाई दे उसे डाल कर Send Otp पर क्लिक कर दें।

• Send OTP पर क्लिक करने के बाद हमसे OTP माँगा जायगा जो की हमारे मोबाइल नंबर पर आएगा जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है।उस OTP को हमे डाल देना है।

• OTP डालकर हमे Download पर क्लिक करना है।और हमारा Eadhar डाउनलोड हो जायगा।हम जब हम उसको ओपन करेंगे तो हमसे एक पासवर्ड मांगेगा।जिसमे हमे अपने नाम के शुरू के चार word और अपनी जन्म तिथि के सन् के चार word डालने है और हमारा eadhar ओपन हो जायगा
Password उदाहरण - जैसे की आपका नाम Ramesh और आपकी जन्म तििथि01/01/1990 है।
तब आपका पासवर्ड होगा - RAME1990
इस तरह से आप अपना Eadhar को Mobile Phone में Download कर सकते है।और ज़रुरत पड़ने पर प्रिंट भी निकलवा सकते है।

Eadhar के फायदे।

Eadhar कार्ड के बहुत से फायदे है।जैसे की अगर हम कही ऐसी जगह पहुँच जाय जहाँ पर हमारे पास आधार कार्ड न हो अपने घर पर भूल गए हो जा कहीँ खो गया या फिर गुम हो गया हो।और हमे जरूरत पड़ जाये ऐसे में हम अपना मोबाइल में आधार को डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल कर सकते है।क्योंकि ये भी मान्य है इसी के साथ हम इसका प्रिंट भी निकलवा सकते है।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको eadhar कार्ड को कैसे हम अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।हमने इसको समझाने का पूरा सहयोग हमने आपको दिया ।और हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा बताया गया प्रोसेस समझ में आया होगा।फिर अगर आपको किसी दिक्कत का सामना करना पड़ा हो तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताय हम आपकी और भी सहायता करेंगे।




0 Response to "Adhar Card Mobile से कैसे Download करें"

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Spam Link In The Comment Box