Whatsapp के हर एक अलग Contact पर अलग रिंगटोन कैसे लगाये//How to Use Different Ringtones On Each Different Contact of Whatsapp.

Whatsapp पर अपने हर Contacts पर अलग रिंगटोन कैसे सेट करें।

अब हम बिना फोन देखे ही पता लगा सकते है कि हमारे Whatsapp पर किसका मेसेज आया है।

दोस्तों आज हम बात कर रहे है Whatsapp कि जिसमे एक ऐसा फीचर्स दिया गया है ।जिससे हम अपना फ़ोन बिना देखे ही पता लगा सकते है की हमारे पास किसका मेसेज आया है।क्योंकि Whatsapp ने हमे एक ऐसा फीचर्स दिया हुआ है जिसके इस्तेमाल या प्रयोग करके हम पता लगा लेंगे की किसका मेसेज हमारे पास आया है।तो चलिए जान लेते है कि ये फीचर्स हमें कहा और कैसे देखने को मिलेगा।और हम इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है
Whatsapp pr ringtone kaise set karein
Whatsapp पर अलग-अलग रिंगटोन कैसे सेट करें

Whatsapp पर अलग-अलग रिंगटोन कैसे लगाये

अलग -अलग रिंगटोन सेट करने के लिए हमारे फ़ोन में रिंगटोन होना आवश्यक है।जैसे की मानो अगर हम अपने चार Contacts पर अलग रिंगटोन लगाना चाहते है।तो उनके लिए हमारे पास चार रिंगटोन होनी चाहिए वैसे तो Whatsapp ने अपनी एप्लीकेशन में भी काफी रिंगटोन दी हुई है ।फिर भी अगर आप उनसे अलग रिंगटोन इस्तेमाल करना चाहते है।तो पहले आप अपनी रिंगटोन को डाऊनलोड कर ले।यादि रिंगटोन आपके पास पहले से फ़ोन में मौजूद है तो आप उनका इस्तेमाल भी कर सकते है।ये आपके ऊपर है कि आपको जो भी रिंगटोन लगनी हैवाहि सेट कर सकते है।अब बात करते है की रिंगटोन सेट कैसे करें

Whatsapp पर Ringtone कैसे लगाये।

• अब सबसे पहले हमें अपने Whatsapp को ओपन कर लेना है।जब आप अपने Whatsapp को ओपन कर लेंगे तो हमारे सामने हमारे जितने भी Contacts हे वो हमारे सामने आ जायेंगे।अब हमें अपने एक-एक करके उस Contacts को सेलेक्ट कर लेना है जिसपर हमें अलग रिंगटोन सेट करनी है।अब हमें उस Contacts पर क्लिक करना है जिसपर हम अलग रिंगटोन सेट करना चाहते है।

• जब हम Contacts पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने हमारी चेट आजायेगी।हमें वहां कुछ नही करना है।हमे वहां पर जो उसकी DP लगी है उसके बराबर में उसका नंबर या नाम दिखेगा ।हमें उस पर क्लिक करना है।उसके बाद हमारे सामने एक नया पेज ओपन होगा ।उसमे हमे बीच में एक Custom Ringtone का ऑप्शन दिखाई देगा।हमको उस पर क्लिक कर देना है।

• अब हमारे सामने फिर से दूसरा पेज खुल जायगा जिसमे सबसे ऊपर ही Use Custom Notification का ऑप्शन दिखाई देगा।जिसके सामने एक बॉक्स होगा उसमे हमें क्लिक कर देना है और हमारे सामने बाकि के नीचे के आप्शन खुल जायँगे।और फिर हमें ठीक नीचे वाले ऑप्शन Notification Tone पर क्लिक कर देना है।

• अब हमारे सामने रिंगटोन सेलेक्ट करने के लिए पेज ओपन हो जायगा ।हमें जो भी रिंगटोन सेट करनी है हम उससे चुन सकते है।इसी प्रकार हम अपने अलग अलग Contacts पर जाकर रिंगटोन सेट कर सकते है।


ऐसा करने के बाद जब हमारे पास उस नंबर से कोई भी मेसेज आएगा या कोई भी नोटिफिकेशन हमारे पास आयगी तो हमें एक अलग रिंगटोन सुनाई देगी जिससे की हमको बिना फ़ोन देखे की पता चल जायगा की हमारे पास उसका मेसेज आया है।तो अगर हमारे लिए इम्पोर्टेन्ट है तो हम देख लेंगे।या फिर अगर हमारे लिए ज़रूरी नही है तो जब हम फ्री होंगे तब देख सकते है।

तो दोस्ती इस पोस्ट में हमने आपकी Whatsapp पर अलग रिंगटोन कैसे सेट करते है ।बताया है और उम्मीद करते है की आप समझ गए होंगे फिर भी अगर कोई बात आपकी समझ में नही आई हो तो हमें कमेंट करके मालूम कर सकते है।


0 Response to "Whatsapp के हर एक अलग Contact पर अलग रिंगटोन कैसे लगाये//How to Use Different Ringtones On Each Different Contact of Whatsapp."

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Spam Link In The Comment Box