आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे अपडेट करें //How To Update Adhar Card Online

                    आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे अपडेट करें


adhar card online kaise uodate karein
अपडेट आधार कार्ड ऑनलाइन
 

आधार कार्ड क्या है।

आधार कार्ड आम आदमी की एक पर्सनल पहचान का सबूत है।जिसमे उसका एक पर्सनल आई डी नंबर दिया जाता है।जिसको यूनिक एडेन्टिफिकेशन नंबर कहते है।जिसमे हमारी सारी जानकारी जैसे हमारी उंगलियो के निशान आँखों का कलर और हमारी सारी जानकारी छिपि होती है।आधार कार्ड जो की इंडिया में रहने वाले हर आम आदमी हो या फिर कोई वाईपी पर्सन हर एक आदमी के लिये बेहद जरूरी हो गया है।आधार कार्ड हर किसी व्यक्ति को बनवाना अनिवार्य है।जो भी व्यक्ति इंडिया का मूल निवासी है उसके पास आधार कार्ड होना आज के समय में बेहद जरूरी हो गया है।क्योकि इंडिया की सरकार द्वारा किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिये आधार का होना अनिवार्य कर दिया है।साथ ही साथ बैंक आदि में भी आधार के अपने बहुत से फायदे है।

आधार को समय-समय पर अपडेट करना क्यों जरूरी है।

हमें आधार कार्ड को हमें कुछ समय के अन्तर पर अपडेट करते रहना चाहिए ।क्योकि हमारे अंदर समय के साथ काफी बदलाव हो जाते है।जैसे हमारे चेहरे में बदलाव या हमारा फ़ोटो काफी पुराना हो गया है।या फिर हम जिस शहर या जगह पर रह रहे थे वहां से दूसरी जगह पर परमानेंट शिफ्ट हो गए है।ऐसे में हमें अपने आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी हो जाता है।

आवश्यक निर्देश

हम अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन घर बैठे केवल अपना एड्रेस ही अपडेट कर सकते है।इसके अलावा अगर किसी और एंट्री यानि अपना नाम,अपनी जन्म तिथि और अपना फ़ोटो अपडेट करने के लिए हमें अपने नज़दीकी आधार सेंटर पर जाना होता है।

आधार अपडेट करने के लिए किन चीज़ों की आवश्यकता है।

• हम अपना आधार ऑनलाइन खुद अपडेट कर रहें है तो हमारा मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक होना बेहद ज़रूरी है।
• हम अपने आधार कार्ड में जो भी एंट्री अपडेट करना चाहते है।उसका हमारे पास एक फ़ोटो युक्त वैलिड प्रूफ आपके पास होना चाहिए।जिसमे आप अपने आधार में जिस एंट्री को सकी करना चाहते हें वो उसमे मेंशन हो यानि सही हो।

आधार कार्ड कैसे अपडेट करें।

• अपना आधार एड्रेस अपडेट करने के लिए (जैसा की हमने ऊपर आपको बताया है क़ि ऑनलाइन केवल एड्रेस ही अपडेट कर सकते है।)के लिए हमें Crome Browser को ओपन कर लेना है।और आपको आधार की ऑफिसियल वेबसाइट Uidai.gov.in को अपने Crome Browser पर ओपन कर लेना है।या फिर आप यही से भी वेबसाइट को ओपन कर सकते है।

•वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको आधार अपडेट वाले सेक्शन में जाना है और वहां पर आपको Update Your Address Online पर क्लिक करना है।इसके बाद आपको Proceed To Update Address पर क्लिक कर देना है
• अब जो पेज ओपन होगा इसमें आपसे आपका आधार नंबर माँगा जायगा।इसमें आपको अपना आधार नंबर डाल देना है और उसके नीचे वाले बॉक्स में आपको जो नीचे बॉक्स में कोड लिखा हुआ दिखे उसको उसमे वही कोड लिख दे ।इसके बाद Send OTP पर क्लिक कर दे।

• अब आपके मोबाइल पर एक छः अंको का कोड आयगा याद रहे कोड उसी नंबर पर आयगा जो आपके आधार से लिंक है।जब आपके पास कोड यानि OTO आ जाय तो आपको उसी पेज पर जहाँ छः अंको का OTP माँगा गया है ।वह एंटर करके Login कर लेना है।
 • Login करने के बाद आपके सामने एड्रेस का एक फॉर्म खुल जायगा।जहाँ पर आप अपना सही एड्रेस भर ले जी भी एड्रेस आप अपने आधार कार्ड पर चाहते है।एड्रेस देने के बाद लास्ट में आपको एक Preview का ऑप्शन दिखाई देगा।उस पर आपकी क्लिक कर देना है।इसके बाद आपके सामने वही एड्रेस शो होगा जो अपने अपने फॉर्म में भरा है।यदि वो सही है तो उसको सबमिट कर दे।

• सबमिट करने के बाद आपसे जो अपने अपना नया एड्रेस दिया है उसका प्रूफ माँगा जायगा।आपको आपको अपने उस नये एड्रेस का वैलिड डॉक्यूमेंट जिसमे आपका फ़ोटो भी होना चाहिए ।उसका फ़ोटो अपलोड कर देना है।और रिक्वेस्ट को सबमिट कर देना है।

• अब आपको एक अपडेट नंबर मिलेगा ।उस नंबर को कही लिख ले या उसका स्क्रीन शूट्स लेलें।कई इससे आप अपना स्टेटस भी चेक कर सकते है।

अब आपका आधार अपडेट होने में कुछ समय लगेगा।इस प्रोसेस को पूरा होने में एक से दो हफ्ते का समय लगता है।और जैसे ही आपका आधार अपडेट हो जाता है तो आपके पास मेसेज भी आजायेगा।

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको आधार कार्ड में एड्रेस कैसे करते है ।इसका पूरा प्रोसेस समझाने का प्रयास किया है ।हम उम्मीद करते है कि आपको समझ में आया होगा।फिर भी अगर कोई बात आपको समझ में नही आई हो तो हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।हम आपकी पूरी मदत करेंगे।

0 Response to "आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे अपडेट करें //How To Update Adhar Card Online"

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Spam Link In The Comment Box