Play Store/Gmail Account कैसे बनाये।How To Create Play Store Id

 Play Store पर आई डी कैसे बनाये।

Play Store क्या है?

प्ले स्टोर एंड्राइड मोबाइल या स्मार्टफोन में गूगल की एक सर्विस है।इसके माध्यम से यूजर अपने स्मार्टफोन के अंदर थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।इसके द्वारा ही ऑफिसियल एप्लीकेशन को एंड्राइड मोबाइल के अंदर  इस्तेमाल किया जाता है।उन एप्लीकेशन में जो अपडेट मिलती है उनको हम प्ले स्टोर के माध्यम से ही प्राप्त करते है।तथा इसके आलावा थर्ड पार्टी एप्लीकेशन जैसे -फेसबुक,व्हाट्सएप,ट्विटर आदि को हम प्ले स्टोर के माध्यम से अपने फ़ोन में डाउनलोड करते है।
Google Account कैसे बनाये
गूगल अकाउंट कैसे बनाये

हमें प्ले स्टोर आई डी की ज़रुरत क्यों पड़ती है?

How To Creat Gmail Account/जी मेल अकाउंट कैसे बनाये
जी मेल अकाउंट कैसे 

प्ले स्टोर को इस्तेमाल करने के लिए हमें इस पर एक अकाउंट बनाना पड़ता है।जिसके बिना हम प्ले स्टोर का इस्तेमाल नही कर सकते है।इसके लिए हमें एक  गोइग्ले अकाउंट की ज़रुरत पड़ती है क्योकि ये एक गूगल का ही प्रोडक्ट है।इससे काफी फायदे भी हमें मिलते है।क्योकि हमारे फ़ोन में जो भी गूगल की एप्लीकेशन है जैसे-यूट्यूब,गूगल ड्राइव आदि को हम इसी एक गूगल आई डी से चला सकते है।इसलिये हमें गूगल अकाउंट की जरूरत या प्ले स्टोर आईडी की ज़रुरत पड़ती है।

प्ले स्टोर पर अकाउंट कैसे बनाये।?


हमने ऊपर पिक्चर में माध्यम से भी आपको बताने का प्रयास किया है की ऑक्सीउंट को कैसे बनाये।तो चलिए अब डिटेल में जानते है।सबसे पहले आपको जो नंबर वन दिखाई दे रहा है क्रिएट अकुउन्ट पर क्लिक करना है।उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है फिर आपको सामने दो आप्शन और खुल जायँगे ।जहाँ पर आपको फॉर माय सेल्फ पर क्लिक करना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।उसके बाद आपसे आपका फर्स्ट नाम मांगेगा वह आपको अपना नाम डालना है और लास्ट नाम में आपको लास्ट नाम डालना है और फिर से नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है
How To Create Gmail Account
गूगल अकाउंट कैसे बनाये
अब आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा जायगा ।आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।उसके बाद आपसे आपकी जन्म की तारीख मांगेगा और आपका जेंडर मालूम करेगा ।यदि आपको अपनी जन्म की तारिख पता है तो डाल दे और आगे नही पता तो खुछ भी अपने हिसाब से एंटर कर दे।और जेंडर में अगर आप लड़का है तो मेल सेलेक्ट करें और यदि लड़की कई तो फीमेल सेलेक्ट करले।फिर आपको नीचे दिए गए नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको एक ईमेल एड्रेस चुनने के लिए कहा गया है ।इसमें अपको ऊपर दो एड्रेस दिये गए है इनमे से कोई भी एक चुन ले और नेक्स्ट पर क्लिक कर दे।
How To Create Play Store/Gmail Account
प्ले स्टोर/गूगल अकाउंट कैसे बनाये

इसके पश्चात आपसे एक पासवर्ड मांगेगा ।इसमें आपको एक पासवर्ड बनाना है।पासवर्ड अपकोकुच इस तरह से बनाना है जिसमे कम से कम 8 वर्ड हो और उसमे नंबर अक्षर और इस्पेसल वर्ड भी होना चाहिए ।जैसे की आपको एक उदाहरण-ABCD@6789 इस तरह से आपको पासवर्ड बनाना है ।और दोना बॉक्स में एक ही पासवर्ड डालना है।फिर इसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।अब आपको आपकी अकाउंट यूजर नाम आपको दिखाई देगा। आपक इसकी कही लिख ले जो की आपके भविष्य में भी कसम आयगी और जो पसवर्ड अपने बनाया है यूको याद रखे या फिर इसके साथ पासवर्ड भी लिख ले और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।इसके बाद स्किप पर और फिर लास्ट में  I agree पर क्लिक कर दे।
आपकी Play Store/Gmail Account बन गयी है।

अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो मुझे Follow  करें।

0 Response to "Play Store/Gmail Account कैसे बनाये।How To Create Play Store Id"

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Spam Link In The Comment Box