SBI, ATM Card Block कैसे करें

SBI Debit/ATM Card को कैसे बंद/Block करें

 अपने स्टेट बैंक के एटीएम या डेबिट कार्ड को अपने घर बैठे अपने मोबाइल से कैसे बंद करवा सकते है।
दोस्तो जब हमारा एटीएम कार्ड कहीं गिर जाता है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले यही बात आती है कि कहीं कोई हमारे खाते से पैसा न निकाल ले।इसलिए हम जल्द से जल्द अपना एटीएम बंद करवाने की सोचते है।लेकिन हमें इसका तरीका नहीं पता होता है।और हम बैंक के चक्कर लगाते है।लेकिन अब आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताते है कि घर बैठे एटीएम कार्ड को कैसे बंद /ब्लॉक करते है।

SBI ATM Card Block kaise karein
Block ATM/Debit Card


अपने ATM/Dedit card को कैसे Block/बन्द करें

हम अपने एटीएम कार्ड को कई तरीके से बंद कर सकते है।

• Net Banking से ब्लॉक/बन्द कर सकते है।

• SMS से ब्लॉक/बन्द कर सकते है।

• Phone Call से भी हम ब्लॉक/बन्द कर सकते है।

• Branch में जाकर भी ब्लॉक/बन्द करवा सकते है।

Net Banking से अपने एटीएम को कैसे ब्लॉक/बन्द करे।

• सबसे पहले हम अपने ID or Password से login होना है।
• इसके बाद हम E Service के ऑप्शंस पर जाना है।
• अब हमे ATM Card ,के ऑप्शन को चुनना है।

• अब हमारे सामने कई ऑप्शन खुला जाएंगे जिसमें एक एटीएम कार्ड ब्लॉक का भी होगा हम उसे चुनना है।और फिर वहां पर आपसे को जानकारी मांगी जाए उसे से दीजिए।
और आपका एटीएम ATM Card पूरी तरह से ब्लॉक हो जाएगा।

SMS से ATM BLOCK कैसे करें-

हम अपना एटीएम कार्ड को SmS kके माध्यम से भी ब्लॉक /Block करवा सकते है।इसके लिए हम अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर जो कि हमारे खाते से लिंक किया हुआ है उससे एक मैसेज करके भी अपने SBI ATM/Debit Card को Block कर सकते है, इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में BLOCK <स्पेस> XXXX लिखकर 567676 पर सेंड करना है|

यहाँ XXXX आपके कार्ड के लास्ट 4 नंबर है, यदि आपके कार्ड के लास्ट नंबर 7645 है तो आपको मैसेज कुछ इस तरह से लिखना है BLOCK 7645 और इसे 567676 पर भेज देना है| ध्यान रहे यहाँ Block (CAPITAL) यानी कि बड़े अक्सरो में लिखना है

यहां पर आपको अपने कार्ड के लास्ट 4 डिजिट ज़रूर मालूम होने चाहिए।

Call करके ATM को कैसे ब्लॉक/बन्द करें।

हम अपने एटीएम/डेबिट कार्ड को अपने फोन से call करके भी ब्लॉक करवा सकते है।
ध्यान दें आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से ही कॉल करनी है

आप अपने SBI एटीएम कार्ड को कस्टमर केयर के माध्यम से भी ब्लॉक करवा सकते है इसके लिए आपको 18004253800 or 1800112211 पर कॉल करना है।और कॉल के दौरान आपसे जो जानकारी मांगी जाए उसको सही देनी होती है।इससे भी आपको एटीएम /डेबिट कार्ड block कर दिया जाता है।

Branch जाकर ATM BLOCK कैसे करें

हम अपने एटीएम को block करने के लिए अपनी Home branch यानी कि जिस बैंक में हमारा अकाउंट है वह प्र स्वयं जाकर भी अपना एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते है।

ATM /Debit Card Block क्यों करें।

हम अपना एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाना इसलिए जरूरी हो जाता है कि अगर हमारा कार्ड किसी गलत आदमी के पास चला जाए तो कहीं वो इसका गलत इस्तेमाल न करें ले ।या फिर वो हमारे अकाउंट से हमारे मेहनत की कमाई को भी एटीएम कार्ड के माध्यम से निकाल सकता है । अगर किसी ऐसे व्यती के हाथ हमारा एटीएम लग जाए जिसको हमारा एटीएम पिन भी पता हो।इसलिए हम अपना एटीएम कार्ड गुम या फिर खो जाने पर जल्द से जल्द हमे ATM BLOCK करवा देना चाहिए।

0 Response to "SBI, ATM Card Block कैसे करें"

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Spam Link In The Comment Box