Adhar Card में अपनी फ़ोटो कैसे बदले।How To Change Photo In Adhar Card
अपने आधार कार्ड में लगी फ़ोटो पसंद नही तो ऐसे कर सकते है अपडेट
आज के समय में आधार कार्ड हमारे जीवन में बहुत ही अहम् बन चुका है।फिर चाहे वी सरकारी सेवा का लाभ हो या हमे सब्सिडी का लाभ लेना हो इसके लिये हमे आधार कार्ड की ज़रुरत होती है।इसके साथ ही आधार कार्ड यूजर की एक शिकायत हमेशा देखने को मिलती है।कि आधार कार्ड में हमारा फ़ोटो अच्छा नही है या फिर हमारा फ़ोटो साफ नही है।क्या आपको भी यही शिकायत है।ऐसा हम आपसे इसलिए पूछ रहे है क्योंकि आधार कार्ड को जरी करने वाली संस्था UIDAI द्वारा आपको अपने आधार कार्ड में फ़ोटो को अपडेट करने के लिये भी सुविधा प्रदान करती है।यानि आप अपने आधार कार्ड में अपनी फ़ोटो को बदल सकते है।
Adhar Card में फ़ोटो बदलें/अपडेट करें।
आधार कार्ड में फ़ोटो को अपडेट करने के लिये UIDAI द्वारा दो तरीके बताय गए हे जिनसे की आप अपने आधार कार्ड में अपनी फ़ोटो को अपडेट कर सकते है।तो चलिए जान लेते है की वो कौन से तरीके है जिनसे हम अपनी फ़ोटो को बदल सकते है।
• ऑफ़लाइन तरीके से - आधार कार्ड में अपनी फ़ोटो को बदलने के लिये पहला तरीका ऑफ़लाइन है।हम अपनी फ़ोटो को बदलने के लिए ऑफ़लाइन तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।
• ऑनलाइन तरीके से - आधार कार्ड में अपनी फ़ोटो को बदलने के लिए जो दूसरा तरीका है वो है ऑनलाइन हम अपनी फ़ोटो को बदलने के लिए ऑनलाइन तरीका भी इस्तेमाल कर सकते है
हम अपनी सुविधा के अनुसार जी भी आपको सही लगे उस तरीके से अपने आधार में अपनी फ़ोटो को बदल सकते है
Adhar Card में अपनी फ़ोटो को ऑफ़लाइन कैसे अपडेट करें
आधार कार्ड में अपनी फ़ोटो को हम ऑफ़लाइन किस तरह से बदल सकते है। चलिए जान लेते है।ऑफलाइन तरीके से फ़ोटो को बदलने के लिए हमे सबसे पहले UIDAI पर हमको जाना है।वहां से हमको Update Adhar फॉर्म का एक
प्रिंट लेना है और फिर उसमें मांगी गयी सभी जानकारी को हमे अच्छे से भरना है।और उसके साथ में अपनी फ़ोटो भी लगानी है।इसके अलावा यदि कोई और भिबकमि हो तो वो भी उसमे सही भर कर उसके साथ में अपने सही डॉक्यूमेंट लगाकर एक लिफाफा में रख कर उसे बंद कर ले ।इसके बाद उसे UIDAI के हेड ऑफिस पर भेज दे।अगर आपको अड्रेस पता नही हो तो जो फॉर्म हमने डाउनलोड कराया था उसके पीछे आपको मिल जायगा।वहां पर डाक द्वारा भेज दे।1 महीने बाद अपना आधार आपके पते पर सही और नए फ़ोटो के साथ भेज दिया जाता है।
Adhar Card में Online फ़ोटो कैसे change करें।
अब हम जानते है कि आधार कार्ड में अपनी फ़ोटो को ऑनलाइन कैसे अपडेट करते है।आधार कार्ड में हम अपनी फ़ोटो को ऑनलाइन अपडेट खुद से नही कर सकते है।इसके लिए हमको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होता है।हमारे नजदीक जैसे पोस्ट ऑफिस या बैंक या फिर कही पर जनसेवा केंद्र आदि जो भी आपके नजदीक हो वहां पर हम जाकर अपना फ़ोटो को अपडेट करा सकते है।इसके लिए हमे 25 रूपये देने होते है।सेण्टर वाला हमारा बायोमेट्रिक कराकर हमारा फ़ोटो लेगा और फिर उसको ऑनलाइन सबमिट कर देता है।
इसके बाद हमे इसकी एक ऑनलाइन स्लिप भी मिलती है।जिसके एनरोलमेंट नंबर दिया होता है।और उससे हम अपने अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते है।जैसे ही हमारा फ़ोटो अपडेट हो जाता है हमारे मोबाइल पर मैसेज आजाता है।और कुछ दिन बाद दूसरा आधार हमारे घर पर भेज दिया जाता है।और अगर जल्दी आवश्यकता हो तो हम किसी भी इंटरनेट की दुकान से आधार की कॉपी निकलवा सकते है।
अब हम जानते है कि आधार कार्ड में अपनी फ़ोटो को ऑनलाइन कैसे अपडेट करते है।आधार कार्ड में हम अपनी फ़ोटो को ऑनलाइन अपडेट खुद से नही कर सकते है।इसके लिए हमको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होता है।हमारे नजदीक जैसे पोस्ट ऑफिस या बैंक या फिर कही पर जनसेवा केंद्र आदि जो भी आपके नजदीक हो वहां पर हम जाकर अपना फ़ोटो को अपडेट करा सकते है।इसके लिए हमे 25 रूपये देने होते है।सेण्टर वाला हमारा बायोमेट्रिक कराकर हमारा फ़ोटो लेगा और फिर उसको ऑनलाइन सबमिट कर देता है।
इसके बाद हमे इसकी एक ऑनलाइन स्लिप भी मिलती है।जिसके एनरोलमेंट नंबर दिया होता है।और उससे हम अपने अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते है।जैसे ही हमारा फ़ोटो अपडेट हो जाता है हमारे मोबाइल पर मैसेज आजाता है।और कुछ दिन बाद दूसरा आधार हमारे घर पर भेज दिया जाता है।और अगर जल्दी आवश्यकता हो तो हम किसी भी इंटरनेट की दुकान से आधार की कॉपी निकलवा सकते है।
हमारा उद्देश्य
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यही बात बताना चाहते है कि अगर आपके आधार में कोई गलती है या फिर आपका फ़ोटो इसमें साफ नही है।तो आप उसको ठीक करवा सकते है।उसको गलत न होने दे जल्द से जल्द उसको ठीक करवा ले क्योंकि कब हमे आधार की जरूरत पड़ जाय कोई पता नही इसलिये हमे अपना आधार बिलकुल सही रखना चाहिये।
इसी तरह की और भी पोस्ट जानने के लिए हमारी Website से जुड़े रहे।
आधार से जुडी किसी भी समस्या के लिए हमसे संपर्क करें और कमेंट करें।
0 Response to "Adhar Card में अपनी फ़ोटो कैसे बदले।How To Change Photo In Adhar Card"
एक टिप्पणी भेजें