Phonepe से बिजली का बिल कैसे जमा करें।Electricity Bill Pay Via Phonepe

बिजली का बिल Online कैसे जमा करें।

आज के समय में आदमी इतना ज्यादा व्यस्त हो गया है कि उसको अपने ज़रूरी कामो को करने के लिए भी समय नही मिल पाता है।फिर वो मज़दूर हो या मिडिल क्लास हर किसी में पास आज समय नही है।ऐसे में घर के ज़रूरी कम भी नही हो पाते है और फिर हमे इसका नुकसान भी उठाना पड़ जाता है।इन्ही कामे में एक काम है बिजली का बिल जिसको अगर जमा करने का समय नही निकाल पाते है तो उसपर लेट चार्ज हमको देना पड़ता है।
लेकिन अब ऐसा नही होने दे क्योंकि अब अपना बिजली का बिल हम ऑनलाइन भी किसी भी समय अपने घर या कही भी हो हम वही से जमा कर सकते है।


Phone pe से बिजली का बिल कैसे जमा करें
ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें


बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करने के लिए  किन-किन चीजो की जरूरत होती है।

हमे बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने के लिए हमारे पास कुछ चीज़े होना जरूरी है जिनके बिना हम ऑनलाइन बिल जमा नही कर सकते है।तो चलिए जानते है कि वो कौन से चीजे है।

• ऑनलाइन बिल जमा करने के लिए हमारे पास एक बैंक अकाउंट होना बहुत ज़रूरी है।ये बैंक अकाउंट किसी भी बैंक हो इससे कोई लेना देना नही होता सभी बैंक के अकाउंट इसमें काम करते है।जब हम बिल का पेमेंट करते है तो वो पैसा हमारे बैंक अकाउंट से ही कटता है।इसलिये बैंक अकाउंट ज़रूरी है।

•  उस बैंक अकाउंट पर ATM/Debit Card की सर्विस भी होना चाहिए क्योंकि हम जो भी ऑनलाइन पेमेंट करते है वी सभी ATM/Debit Cयार्ड के ज़रिये ही किये जाते है।

• बैंक अकाउंट में पैसा होना चाहिए क्योंकि जब हम अपना बिल ऑनलाइन जमा करेंगे तो उसका पैसा अकाउंट से ही कटेगा।इसलिये अकाउंट में पैसा भी होना चाहिए।

• बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करने के लिए हमे अपना अकाउंट आई डी पता होना चाहिये।अगर नही पता हो तो आप अपने बिल पर देख सकते है।अकाउंट आई डी बिल में दी गयी होती है।

Phonepe से बिजली बिल कैसे जमा करें ऑनलाइन

Phone पे से बिजली बिल जमा करने के लिये हमारा फ़ोन पे अकाउंट चालू होना चाहिए।और इसका पिन भी बना होना चाहिए।

• बिजली का बिल जमा करने के लिए सबसे पहले हमे अपनी फोन पे एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।इसके बाद हम हमारी एप्लीकेशन खुल जाय तो हमे उसमे Electricity का आप्शन दिखाई देगा ।हमे उसको सेलेक्ट करना है।

• अब इसके बाद हमारे सामने बिजली कंपनियो के नाम की एक लिस्ट खुल जायगी।इसमें हमे अपनी बिजली कंपनी को चुनना है।जैसे यदि टोरेंट पॉवर हो तो उसे चुने या फिर जो भी आपकी कंपनी हो उसे चुन ले।अगर नही जानते तो अपना बिल देख ले उसपर बिजली कंपनी का नाम मौजूद होता है वहां से देख ले।

• जब आप अपनी कंपनी सेलेक्ट कर लेंगे तो फिर आपसे सर्विस नंबर या अकाउंट आई डी मांगेगा  जो आपके बिल में मौजूद होगी वो आपको डालकर आगे बढ़ना है।

•अब आपके सामने आपका जितने का बिल होगा उतना अमाउंट आपके सामने शो होगा और आपका नाम भी आपको बतायेगा।और इसी के साथ पे Pay Bill का ऑप्शन भी आयेगा।अब आपको Pay Bill पर क्लिक करना है इसके बाद आपसे upi pin मांगेगा वो आपको देना है।अब कुछ देर इंतज़ार करें और आपका बिल जमा हो जायगा।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको कैसे घर बैठे हम बिजली का बिल जमा कर सकते है आपको समझाया की हम कैसे अपना कीमती समय बचा सकते है।बिना परेशान हुए अपनी बिजली बिल ऑनलाइन बड़े ही आसानी के साथ जमा कर सकते है।इसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे।
किसी और सहायता या फिर कोई बात आपकी समझ में न आई हो तो हमे कमेंट करें हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

0 Response to "Phonepe से बिजली का बिल कैसे जमा करें।Electricity Bill Pay Via Phonepe"

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Spam Link In The Comment Box