Google/Gmail Account का Password कैसे रीसेट करें //How To Reset Google Account Password

Google/Gmail Account का पासवर्ड भूल गए कैसे रीसेट करें।

google ka password kaise change karein
गूगल अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदले

यदि आप भी अपने गूगल अकाउंट या जी मेल अकाउंट या फिर हम कहे की अपने प्ले स्टोर अकाउंट का पासवर्ड भूल गए है।तो चिंता ना करें क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले है।कि अपने गूगल/जी मेल/प्ले स्टोर अकाउंट ये सभी एक ही अकाउंट होता है।और हम इसका पासवर्ड कैसे रीसेट करते है।तो दोस्तों पासवर्ड रीसेट करने का जो तरीका है।में आपको पूरा डिटेल में समझाने का प्रयास करूँगा।तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए और समझिये की हम पासवर्ड रीसेट कैसे करते है।आपकी समझ में ज़रूर आयगा और आप अपना पासवर्ड रीसेट कर सकेंगे।

Google Account पासवर्ड रीसेट करने के लिए क्या ज़रूरी है।?

गूगल अकाउंट का पासवर्ड रीसेट करने के लिए हमारे पास कुछ चेजो का हिना आवश्यक है।जिनके बिना हम अपने पासवर्ड को रीसेट नही कर सकते है।

• हम अपना गूगल अकाउंट बनाते समय एक मोबाइल नंबर उसमे देते है।यदि बनाते समय नही दिया हो तो बाद में अपने गूगल अकाउंट रिकवरी के लिये एक मोबाइल नंबर दिया जाता है।जो मोबाइल नंबर हमने अपने गूगल अकाउंट रिकवरी में दिया है।पासवर्ड रीसेट करते समय हमारा वही मोबाइल नंबर चालू होना बहुत ही ज़रूरी है।

• इसी प्रकार हम अपने गूगल अकाउंट में रिकवरी के लिए एक कोई दूसरा गूगल अकाउंट की आई डी डाली हुई होती है।यदि किसी कारण अगर हमारे पास मोबाइल नंबर नही है। तो वो गूगल की आई डी अगर हमारे पास है।तो हम उससे भी अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड रीसेट कर सकते है।और यदि दिनों में से हमारे पास कोई भी नही है तो हम अपना पासवर्ड रीसेट नही कर पाएंगे 

Google Account पासवर्ड रीसेट कैसे करें।


• Google Account पासवर्ड रीसेट करने के लिए हमे सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है। और उसमे आपको गूगल ओपन करना है।जब आपका गूगल ओपन हो जाय तो उसमे आपको टाइप करना है Reset Password Google Account लिखकर सर्च करना है।या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर भी जा सकते है।जब आप नीचे दिए जगए लिंक पर जायँगे तब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको Change Password पर क्लिक करना है।

• जैसे ही आप Change Password पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपकी गूगल की आई मांगी जायगी।आपको अपनी आई एंटर कर कर देनी है।उसके बाद आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आपसे आपका पासवर्ड मांगेगा आपको पासवर्ड नही डालना है ।ठीक उसी के नीचे आपको एक Forgot Password का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।
 • इसके बाद आपसे लास्ट पासवर्ड पूछेगा और इसी के नीचे Try Onother Way का आप्शन भी मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपसे आपके रिकवरी का आप्शन मालूम करा जायगा आपको Try Onother Way पर ही सेलेक्ट करके अपना रिकवरी का आप्शन को चुनना है जैसे यदि आपका मोबाइल नंबर है तो मोबाइल नंबर को चुनने और अपना मोबाइल नंबर को एंटर को सेलेक्ट करके एंटर करना है।इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयगा उस OTP को आपको एंटर करना है।उसके बाद आपके सामने नई विंडो ओपन होगी जिसमे आपसे नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जायगा इसमें आपको न्यू पासवर्ड अपना कोई भी पासवर्ड डालना है और फिर वही पासवर्ड को नीचे दिए गए दी दुसरे ऑप्शन Conform Password में भी डालना है।इसी के साथ आपका पासवर्ड रीसेट हो जायगा ।

दोस्ती आज की इस पोस्ट में हमने आपको गूगल अकाउंट का पासवर्ड को रीसेट कैसे करते है ।सिखाने को पूरा प्रयास किया और उम्मीद करते है।कि आपको समझ में आया होगा की गूगल अकाउंट के पासवर्ड को कैसे रीसेट करते है।यदि आपकी समझ में कोई बात नही आई हो तो किर्पया हमें कमेंट के माध्यम से हमे बताय हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे।गूगल अककॉउंग पासवर्ड रीसेट करें।

0 Response to "Google/Gmail Account का Password कैसे रीसेट करें //How To Reset Google Account Password"

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Spam Link In The Comment Box