Blogger को Design कैसे करें।How To Design Blogger
अपने ब्लॉगर पर डिज़ाइनिंग कैसे करें।
दोस्तों ब्लॉगर की सीरीज में आज हम फिर से आपके सामने एक नई पोस्ट लेकर आगये है।जिसमे हम आपको बतायंगे कि जो हमने पिछली पोस्ट में अपना ब्लॉगर तैयार किया था उसको दिखने में आकर्षक कैसे बनाये ।जिससे की जब कोई दूसरा विजिटर हमारे ब्लॉग पर आये तो उसको हमारा ब्लॉग दिखने में आकर्षक और अच्छी डिजाईन दिखे जिससे कि उसको हमारे ब्लॉग पर आकर अच्छा महसूस हो ।ब्लॉगर को डिजाईन करने का मतलब है जब हमारा ब्लॉग बन जाता है ।तो वो एक वेबसाइट का रूप ले लेता है ।क्योंकि ब्लॉगर एक तरह की वेबसाइट ही होती है।और हम उसको ब्लॉग न कहकर वेबसाइट भी कह सकते है।
अब बात करते है की हम अपनी वेबसाइट हो अच्छा कैसे दिखाय मतलब हमारी वेबसाइट कैसे अच्छी दिखे।तो चलिए जान लेते है कि हम अपने वेबसाइट/ब्लॉगर को कैसे डिज़ाइन करें कि वो अच्छी दिखने लगे।
अब बात करते है की हम अपनी वेबसाइट हो अच्छा कैसे दिखाय मतलब हमारी वेबसाइट कैसे अच्छी दिखे।तो चलिए जान लेते है कि हम अपने वेबसाइट/ब्लॉगर को कैसे डिज़ाइन करें कि वो अच्छी दिखने लगे।
![]() |
ब्लॉगर को डिज़ाइन कैसे करें |
Blogger को Designing कैसे करे।?
• Blogger को डिज़ाइन करने के लिये दोस्तों हम उसमे Blooger Theme का इस्तेमाल करते है ।ब्लॉगर को बनाते समय भी हम एक Theme का इस्तेमाल करते है।लेकिन वो Theme बहुत ही सिंपल होते है। इसलिए हमें अपना ब्लॉग आकर्षक बनाने के लये अलग Theme लगाने पड़ते है।
• अब दोस्तों हमें सबसे पहले ये तह करना होता है की हम अपना ब्लॉग किस टॉपिक को लेकर बना रहे है।जैसे की मानो हम अपना ब्लॉग एक न्यूज़ ब्लॉग बना रहे है।या कोई मूवी ब्लॉग बनाना है या और कोई।जिस भी तरह का हमको अपना ब्लॉग बनाना है।यह बात हमें निशचय कर लेना है
• जब हम इस बात का निश्चय कर ले की हमको किस तरह का ब्लॉग बनाना है।उसके बाद हमको गूगल पर उसी टाइप का थीम केटेगरी सर्च करें।आपको गूगल पर बहुत से फ्री और पैसो में भी Theme मिल जायँगे ।आपको गूगल पर जो भी Theme अच्छी लगे उसका डेमो भी करने को मिल जायगा ।अगर आपको पसंद आये तो आप उसको डाउनलोड कर ले ।
• जब आप Theme को डाउनलोड करेंगे तो आपको एक Zip File डाउनलोड होगी उसको आपको Extract कर लेना है ।Extract करने पर आपको एक Xml File मिलेगी जिसको आपको अपने ब्लॉगर पर उपलॉड करना है और अप्लाई कर देना है।अब आपके ब्लॉगर पर वहीTheme के साथ आपका ब्लॉग ओपन हो जायगा।
अब जब भी कोई भी व्यक्ति आपका ब्लॉग/वेबसाइट को ओपन करेगा उसको वही थीम के साथ आपकी वेबसाइट दिखाई देगी।जो की आप दिखाना चाहते है।
तो आज की इस पोस्ट में हमने आपको ब्लॉगर को कैसे डिज़ाइन करते है।यह समझाने का प्रयास किया ।कि आप अपने ब्लॉगर को कैसे डिज़ाइन करते है।इसी तरह हम आपको अपनी अगली पोस्ट में आपको बतायंगे की Theme को अपने ब्लॉगर पर कैसे उपलॉड करते है।और हम आपको ये भी बतायंगे कि हम Theme कहाँ से डाउनलोड करे और कैसे करे।तो आज की इस पोस्ट में बस इतना ही मिलते है ब्लॉगर सीरीज की अगली पोस्ट तो दोस्तों ब्लॉगर से जुडी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिये।यदि और कोई और ब्लॉगर से जुडी सहायता की ज़रुरत हो तो हमें कमेंट कर जरूर बताये।
0 Response to "Blogger को Design कैसे करें।How To Design Blogger"
एक टिप्पणी भेजें