Blogger पर अपना Blog कैसे बनाये//How To Create A Blog

अपना Blog कैसे बनाये// Blogger पर आपन Bloge कैसे बनाये।

दोस्तों हमारी ब्लॉग सीरीज कि आपने हमारी पिछली पोस्ट पढ़ी होगी ।जिसमे हमने आपको ब्लॉगर क्या है और ब्लॉग से क्या फायदे है ।ये हमने बताया था अगर अपने हमारी पिछली पोस्ट नही पढ़ी तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर हमारी पिछली पोस्ट पढ़ सकते है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायंगे की हम अपना ब्लॉग ब्लॉगर पर कैसे बना सकते है।और हमे अपना ब्लॉग बनाने के लिये किन चीज़ों की आवशयकता होगी इन सभी बातो पर इस पोस्ट में हम आपको बतायंगे।

Blogger क्या है।

Apna Blog kaise Banay
Blog कैसे बनाये

अपना ब्लॉग कैसे बनाए

• Blogger पर अपना Blog बनाने के लिए हमारे पास गूगल का अकाउंट होना ज़रूरी है।जो की हमारे पास Gmail अकाउंट होता है वही गूगल अकाउंट होता है।वही गूगल अकाउंट हमे अपना ब्लॉग बनाने के लिए ज़रूरी होता है ।अगर आपके पास गूगल अकाउंट नही है तो पहले अपना गूगल अकाउंट बना ले।

• इसके बाद हमे अपना मोबाइल/कंप्यूटर में जाकर Crome Browser को ओपन करना है।और उसमे हमे www.google.com ओपन करना है फिर हमे उसमे टाइप करना है ब्लॉगर या फिर आप डायरेक्ट ही www.blogger.com टाइप करना है।उसके बाद हमारे सामने ब्लॉगर की वेबसाइट ओपन हो जायगी।

• ओपन होने के बाद हमारे सामने Create Your Blog का ऑप्शन आपके सामने ही दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है।जब आप Create Your Blog पर क्लिक करेंगे तो एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे आपसे आपका गूगल अकाउंट और पासवर्ड मांगेगा ।आपको अपना गूगल अकाउंट और पासवर्ड डालना है।

•  इसके बाद जो नया पेज ओपन होगा इसमें आपके सामने Display Name का ऑप्शन दिखाई देगा इसके सामने एक बॉक्स दिखाई देगा।इस बॉक्स में आपको आप जिस नाम से अपना ब्लॉग बनाना चाहते है या आप अपने ब्लॉग को जो भी नाम देना चाहते है वो नाम लिख दे।और फिर इसके नीचे Continue To Blogger का ऑप्शन दिखाई देगा।आपको ContinueTo Blogger पर क्लिक करना है।

• इसके बाद Create New Blog का ऑप्शन आपके सामने आयगा आपको उस पर क्लिक करना है।फिर आपके सामने एक नयी विंडो ओपन होगी ।जिसमे आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे ।जिसमे आपकी अपने ब्लॉग का टाइटल देना है जिस नाम को आप अपने ब्लॉग पर दिखाना चाहते है उस नाम को आप टाइटल वाले बॉक्स में लिख दे इसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिये एक Url यानि एड्रेस देना जिसमे आप अपने टाइटल नाम ही डाल दे।

• और फिर आपकी कुछ ब्लॉग थीम के फ़ोटो दिखाई देंगे जिनमे से आपको अपने ब्लॉग के हिसाब से जो अच्छा लगे उनमे से कोई भी एक सेलेक्ट कर ले।फिर नीचे आपके सामने Create Blog दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे।

• अब आपका ब्लॉग succecfully create का मेसेज दिखाई देगा यानि आपका ब्लॉग बनकर तैयार होगा

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको ब्लॉग कैसे बनाये समझाने का पूरा प्रयास किया। हे कि हम अपना ब्लॉग कैसे बना सकते है।इसी प्रकार हम अगली पोस्ट में आपको ब्लॉगर से जुडी अगली पोस्ट जल्दी ही आपके सामने लाएंगे।क्योंकि हम ब्लॉगर को लेकर पूरी सीरीज आप तक पहुचने का प्रयास कर रहे है।कि ब्लॉगर के बारे में हम आपको सारी बाते डिटेल में आप तक पहुचायेंगे।
अगर आपके मन में ब्लॉगर से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके या फिर फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम के माध्यम से हमसे मालूम क्र सकते है।हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयास करेंगे।


0 Response to "Blogger पर अपना Blog कैसे बनाये//How To Create A Blog"

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Spam Link In The Comment Box