SBI में अपना Mobile Number कैसे रजिस्टर्ड करें// How To Registered Mobile Number (SBI)State Bank Of India

स्टेट बैंक में अपना मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर्ड करें।

यदि आप भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के  कस्टमर है तो आज की पोस्ट आपके बेहद काम आने वाली है।क्योंकि आज हम आपको बतायंगे कि आप अपने अकाउंट से अपने मोबाइल को कैसे लिंक कर सकते है।मोबाइल नंबर को अपने अकाउंट से जोड़ना आज के समय में बहुत ही आवश्यक है।इससे हमें हमारे अकाउंट की अपडेट हमें मिलती रहती है ।जैसे हमारे अकाउंट बैलेंस से लेकर हमारे अकाउंट में जो कटौती या जमा की गयी राशि आदि के बारे में हमें मेसेज के माध्यम से बैंक द्वारा साडी जानकारी दी जाती है ।और ऐसा तभी संभव होता है जब हमारा मोबाइल नंबर हमारे अकाउंट से लिंक होना चाहिये।
Sbi mobile number kaise registered karain
SBI Mobile Number Registration For Balance Inquiry


SBI Mobile Number Registration Process के लिये कुछ मेहत्वपूर्ण निर्देश

• इसके लिए आपके अकाउंट का KYC बैंक में सबमिट होना चाहिए।
• जो मोबाइल नंबर KYC फॉर्म में अपने लिखा है वही नंबर आपको रजिस्टर्ड करना है।
• आपका अपना अकाउंट नंबर पता होना चाहिए

Mobile Number रजिस्टर्ड कैसे करें।

• रजिस्ट्रेशन  के लिए हमें सबसे पहले अपने मोबाइल का मेसेज बॉक्स ओपन करना है ।जहाँ से हम मेसेज भेजते है। मेसेज बॉक्स को आपको ओपन कर लेना है

• मेसेज बॉक्स में जाकर आपको वहां से एक मेसेज भेजना है। जहाँ पर आपको टाइप करना है REG फिर हमको एक इस्पेस देना है और फिर हमें अपना अकाउंट नंबर डालना है ।और इसके बाद इसको 09223488888 पर भेज देना है

उदाहरण:-

यदि आपका अकाउंट नंबर है 123456789 तब आपको मेसेज कुछ इस तरह लिखना है

•   REG इस्पेस 123456789 और फिर 09223488888पर आपको सेंड कर देना है।

इसके बाद आपके पास एक इनकमिंग मेसेज आयगा जिसमे लिखा होगा Your Mobile Number Successfully Registered  तो अब आप समझ लीजिये की आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो गया है

किर्पया ध्यान दें:- कभी कभी इनकमिंग मेसेज आने में समय भी लग जाता है तो आप इंतज़ार कर लीजिये

इस पोस्ट में हमने आपको SBI यानि स्टेट बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर्ड करे यह समझाने का पूरा प्रयास किया यदि फिर भी आपकी कोई बात समझ में नही आई हो तो किर्पया हमें कमेंट कर के जानकारी  प्राप्त कर सकते है।

0 Response to "SBI में अपना Mobile Number कैसे रजिस्टर्ड करें// How To Registered Mobile Number (SBI)State Bank Of India"

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Spam Link In The Comment Box