Whatsapp ने दिया अपने यूज़र्स को नया फीचर्स // Whatsapp Launch New Features

Whatsapp लाया नया शानदार फीचर ,QR कोड से सेव कर सकेंगे कॉन्टेक्ट

Whatsapp इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन ने अपने यूज़र्स की सुविधा का का ख्याल रखते हुए एक बहुत ही शानदार फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया।Whatsapp ने अपने इस खास फीचर को QR कोड का नाम दिया है।इस फीचर के इस्तेमाल से हम बड़े ही आसानी के साथ कॉन्टेक्ट सेव कर सकेंगे। ये फीचर इससे पहले हमे इंस्टाग्राम में भी देखने को मिल चुका है।Whatsaap ने फीचर अभी केवल अपने Beta Virsion में ही दिया है।क्योंकि अभी ये केवल टेस्टिंग के लिये दिया गया है।जल्दी ये स्टेबल में भी दिया जायगा।QR फीचर अभी केवल IOS यानि Iphone यूज़र्स को दिया जय है उम्मीद है जल्दी ही Android में भी ये फीचर देखने को मिलेगा।
Whatsaap की नई QR अपडेट लांच
Whatsapp का नया फीचर्स लॉन्च





Whatsapp QR फीचर्स क्या है।

Whatsapp QR फीचर्स एक ऐसा फीचर्स एक ऐसा फीचर है ।जिसमें Whatsapp यूजर को एक QR कोड दिया जायगा ।इस कोड की मदत से यदि किसी व्यक्ति के पास आपका whatsapp नंबर सेव नही है और वो आपको whatsapp पर कोई मैसेज या और किसी वजह से आपसे whatsapp पर आपसे जुड़ना चाहता है।तो इसके लिये वो व्यक्ति केवल QR कोड को स्कैन करने से उसके पास आपका नंबर सेव हो जायगा।यही शानदार फीचर Whatsapp अपने यूज़र्स के लिए ले करके आया है जो बहुत ही शानदार है।इसी के साथ Android यूजर अभी निराश न हो क्योंकि बहुत ही जल्द ये फीचर्स Android के लिए भी मिलने वाला है।


Whatsapp QR कोड का इस्तेमाल कैसे करें

अब चलिए जान लेते है कि हम Whatsapp QR कोड का इस्तेमाल कैसे कर सकते है।तो दोस्तों जब हम अपना whatsapp को ओपन करते है तो हमारे सामने हमारी कॉन्टेक्ट लिस्ट खुल जाती है ।अब इसके बाद जब हम अपने किसी कॉन्टेक्ट्स पर टच करते है तब हमारे सामने ऊपर की और उसकी प्रोफाइल हमे देखने को मिलती है।अब नये फीचर्स में हमको प्रोफाइल के पास ही एक QR कोड का ऑप्शन और  दिखाई देगा।जिसपर क्लिक करने पर हमारे सामने QR कोड खुल जायगा अब सामने वाला जो भी उस कोड को स्कैन करेगा उसके Whatsapp में वो नंबर सेव हो जायगा।

हमारा उद्देश्य

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बीएस यही समझाना चाहते है ।कि दुनिया टेक्नोलॉजी के मामले आज बहुत आगे पहुच चुकी है।और धीरे-धीरे और ऊचाइयों की और बढ़ती ही जारही है।इसलिए टेक्नोलॉजी में समय -समय में बदलाव और नये-नये फीचर्स आरहे है।इसी उद्देश्य से हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको हम टेक्नोलॉजी से जुडी अपडेट से जोड़े रखना चाहते है।
इसी तरह की टेक्निकल अपडेट से जुड़े रहने के लिये हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिये।और किसी भी तरह की टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी के लिये हमसे कमेंट करके जानकारी ले सकते है।


0 Response to "Whatsapp ने दिया अपने यूज़र्स को नया फीचर्स // Whatsapp Launch New Features"

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Spam Link In The Comment Box