Adhar Card Update Status कैसे चेक करें।

कैसे हम अपने घर बैठे Adhar Card Update Status चेक कर सकते है।

हेल्लो दोस्तों आज हम फिर से एक नई पोस्ट आपके साथ शेयर करने वाले हैं।जिसमे हम बात करने वाले है Adhar Card के सम्बन्ध में।दोस्तों अगर आपने अपने Adhar Card को online update कराया है।लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी हमारे पास इसकी कोई जानकारी नही है कि हमारा Adhar Card सफलता पूर्वक Update हुआ है या नही।कभी कभी ऐसा भी होता है की Adhar Card अपडेट हो जाता है और हमारे पास कोई मैसेज नही आता है।और अगर आता भी है तो कई दिन बाद लेकिन adhar card कुछ दिन पहले ही अपडेट हो चुका होता है।

आज हम इस पोस्ट में इसी से जुडी जानकारी को शेयर करने वाले है कि कैसे हम अपने adhar card के update status को ऑनलाइन चुटकियो में पता कर सकते है कि हमारा adhar card अपडेट हुआ है या फिर नही।
How To Check Adhar Card Update Status
Adhar Update Status Check Shinewep


Adhar Card Update Status कैसे चेक करें।

• Adhar Card Update Staus को चेक करने के लिये हमे सबसे पहले Adhar Card की Official वेबसाइट Uidai.gov.in पर जाना होगा।
Official वेबसाइट पर जाने के लिए हमने आपको यही पर Link provide करा दिया है आप सीधे यही से Adhar Card की वेबसाइट पर जा सकते है।

• जब हमारे वेबसाइट ओपन हो जायगी तो हमे वहां पर हमे update adhaar वाले सेक्शन में जाना है।इसमें हमे Check Adhaar Update Status का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर हमे क्लिक करना है।या फिर आप सीधे यही क्लिक कर सकते है।

• इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायगा।जिसमे आपसे 14 Digit का URN नंबर डालना है।URN नंबर आपको उस समय मिलता है जब हम अपना adhar card online अपडेट करते है।तब हमे एक URN नंबर दिया जाता है।उसी URN नंबर को हमे डालना है और फिर दूसरे कॉलम।में हमे कॅप्चर कोड जो हमे इमेज में दिखाई दे उसे डालना है।और फिर Check Status पर क्लिक करना है।

• check status पर क्लिक करने के बाद हमारे सामने status आ जायगा।की हमारा adhar कार्ड update हो गया है।या फिर अभी under प्रॉसेस में है।हमे दिखा देगा।या फिर update reject हो गया होगा तो भी हमे दिखाई देगा।क्योंकि कभी - कभी Update Request Reject भी हो जाती है।ऐसा तब होता है जब हमारे द्वारा दिये गए डॉक्यूमेंट में कोई कमी या गलत हो तो adhar card update request reject हो जाती है।

• जब आप अपने adhar card update status चेक करते है।और अगर आपका आधार अपडेट स्टेटस succecfully update देखने को मिलता है।तो आप अपने आधार कार्ड की update किये हुए की electronic कॉपी ले सकते है।या फिर हमे कहे की अपना adhar card download कर सकते है।

Adhar Card Download कैसे करें।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको Adhar Card Update Status को हम कैसे ऑनलाइन चेक कर सकते है।पूरा प्रॉसेस क्या है कैसे हम घर बैठे चेक कर सकते है समझाने का प्रयास किया है।और हम उम्मीद करते है कि आपको अच्छे से समझ आया होगा।फिर भी अगर कोई बात आपकी समझ में नही आई हो तो हमे कमेंट करके जानकारी ले सकते है।हमे आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी।

0 Response to "Adhar Card Update Status कैसे चेक करें।"

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Spam Link In The Comment Box