Google Adsence पिन Verification कैसे करें।

हेल्लो दोस्तों कैसे है आप उम्मीद करता हूँ की अच्छे होंगे।दोस्तों हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए एक नए टॉपिक पर एक नई पोस्ट लेकर आपके सामने हाज़िर है।और आज हम बात करने वाले है।Google Adsence को लेकर कि कैसे हम Google Adsence Pin Verification कर सकते है।
दोस्तों वो लोग जो कि Google Adsence से अपनी Earning कर रहे है।उनके लिए ये बहुत ही importaint स्टेप है।क्योंकि जब तक हमारा google Adsence Account का Pin Verification नही होता तब तक हम google Adsence से जो earning की है उसे अपने खाते में नही मंगवा सकते है।
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Google Adsence Pin Verification को पूरे Detail में जानेंगे और समझेंगे।

Google Adsence Pin Verification कैसे करें।
Adsence Pin Veryfication

Google Adsence Pin Verification क्या है।


सबसे पहले हमारे लिए ये जानना बहुत ही ज़रूरी है कि Google Adsence Pin Verification क्या है।तो चलिए जानते है।
दोस्तों जब हम Adsence से अपना Blog / Website या फिर Youtube Channal को लिंक करते है।और फिर जब Google Adsence हमे Approval दे देता है।तब Adsence हमारे Contain पर Ads दिखाता है।और जब कोई व्यक्ति adsence के दिखाए Ads पर Click करता है।तो उस click का पैसा Google Adsence हमे देता है।
• Google Adsence जब हमे पैसा देता है तो उसके लिए एक Withdowal लिमिट बनाई गयी है ।और वो लिमिट है 100 डॉलर यानि की जब हमारे एडसेंस अकाउंट में 100 डॉलर हो जाते है तब ही हम withdrawal कर सकते है।

Google Adsence क्या है और कैसे काम करता है।

• लेकिन इससे पहले Google Adsence हमारे अकाउंट का वेरिफिकेशन करता है।और वो तब करता है जब हमारे Adsence अकाउंट में 10 डॉलर हो जाते है।
इस वेरिफिकेशन के लिए google Adsence हमारे घर पर डाक द्वारा एक pin भेजता है। जब हमे पिन मिल जाता हे तो हम उस पिन को अपने अकाउंट में डालकर वेरीफाई कर देते है।
इसी procces को Google Adsence Pin Veryfication बोलते है।

Google Adsence Veryfication Pin मिलने में कितना Time लगता है।

जब हमारे Adsence account में 10 डॉलर हो जाते है।तब Google Adsence हमे Veryfication के लिये हमारे पते पर जो हमने अपना payment address दिया है उसपर डाक द्वारा पिन भेज देता है।जैसे ही पिन हमे भेजा जाता है तो हमारे अकाउंट पर नोटिफिकेश  दे दी जाती है।और उसमे Time भी बता दिया जाता है की हमे कितने समय में पिन मिल जायगा।और फिर भी हम maximum समय की बात करें तो हमे Pin मिलने में 4 हफ्ते/Four Weak का समय लगता है।


Google Adsence Pin नही मिलने पर क्या करें।

अगर काफी समय बाद भी आपको पिन नही मिल पा रहा हो और 4 हफ्ते से ज्यादा का समय भी बीत चुका हो तो ऐसे में हम क्या करें।ज्यादा परेशान होने की कोई ज़रुरत नही है।इसके लिये सबसे पहले आप अपना Address चेक करे अगर सही नही हो तो उसे ठीक करें।और फिर Re pin के लिये Request कर सकते है।

किर्पया ध्यान दें - Repin Request करने से पहले अपना Address चेक करें ।

Google Adsence Re पिन Request कैसे करें।

जब हमे काफी समय बाद भी पिन नही मिलता है।तब  हमारे पास एक ही ऑप्शन बचता है repin request का अब करना कैसे है वो हम आपको बताते है।


  1. अपने Google Adsence Account में Sing In करें।
  2. Menu, पर click करें और  Settings.में जाये
  3. इसके बाद Account information.में जाये
  4. अब Click करें Verify address link.
  5. फिर Request new PIN पर click करे।
अब 4 हफ्ते इंतज़ार करें



Google Adsence Pin Verification कैसे करें।

जब हमे Google Adsence की तरफ से भेजा हुआ Pin मिल जाये तो उसे हमे अपने अकाउंट में डालकर वेरीफाई करना होता है।वेरीफाई करना कैसे है चलिये जानते है।

Google Adsence Pin Veryfication करने के लिए नीचे दी गयी स्टेप को follow करें।

• सबसे पहले अपने Google Adsence Account को Sing In कर लें।

• sing in करने के बाद Settings में जाये 

• Settings में जाने के बाद Introduction ऑप्शन में जाना है और वहां पर अपना पिन डालकर वेरीफाई करदें।

उद्देश्य

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Google Adsence पिन वेरिफिकेशन से जुडी सभी जानकारी आप तक पहुचाने का प्रयास किया है।और हम उम्मीद करते है की आपको बहुत अच्छे से समझ आया होगा ।फिर भी आगे कोई बात आपकी समझ में न आई हो तो हमे कमेंट करके या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से हमसे जानकारी ले सकते है ।हमे जानकारी देने में बहुत ख़ुशी होगी।

0 Response to "Google Adsence पिन Verification कैसे करें।"

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Spam Link In The Comment Box