ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये/Apply Credit Card
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card कैसे बनवाए?।
Amazon जिसको की हम बहुत ही अच्छी तरह से जानते है ।जो की वर्ल्ड की नंबर 1 ऑनलाइन शॉपिंग साइट है।जिससे हम अपने घर बैठे ढेरो प्रोडक्ट को खरीद सकते है।
अमेजन ने अपने ग्राहकों को extra Discount दैने के लिए ICICI बैंक के साथ मिलकर एक क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है।जिसको Amazon Pay ICICI Bank Credit Card नाम दिया गया है।
How To Apply Credit Card |
ये credit कार्ड बिलकुल फ्री में दिया जाता है।और इस क्रेडिट कार्ड पीआर आपको कोई भी मेंटिनेंस चार्ज भी नही देना होता है।ये credit card lifetime फ्री क्रेडिट कार्ड है। इस पर किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज हमे पे नही करना होता है।
Amazon Pay ICICI Bank Credit Crad के लिए Online Aplly कैसे करें।
अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए है कैसे अप्लाई कर सकते है।आज के इस पोस्ट में हम इसी को लेकर पूरा प्रोसेस बताने वाले है।
सबसे पहले है जानते है कि इस क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए हमे किन किन documents की आवश्यकता होती है।
Amazon pay icici bank credit card को बनवाने के लिय हमारे पास ये डॉक्यूमेंट्स होना चाहिए।:_____
• सबसे पहले तो हमारे पास एक अमेजन का अकाउंट होना चाहिए।
• Apply करने के लिए हमारे पास आधार कार्ड होना चाहिए।
• हमारे पास Pan कार्ड होना चाहिए।
• हमारा मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए।
Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें।
• अप्लाई करने के लिए सबसे पहले हमे अपनी amazon Application को ओपन करना है।और उसमे login हो जाना है।
• इसके बाद हमे अमेजन एप्लीकेशन के सर्च बार में सर्च करना है : Amazon Pay ICICI BANK CREDIT CARD लिखकर सर्च करना है।
• अब हमारे सामने कुछ रिजल्ट्स शो होंगे ।जहां पर हमे सबसे ऊपर अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा।हमे उस पर क्लिक कर देना है।जैसा कि नीचे पिक्चर में दिखाया गया है।
Amazon Pay Credit Card Apply Kaise karen |
हमे Apply Now पर क्लिक कर देना है।
• इसके बाद हम आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर redirected हो जाएंगे।
यहां पर हमारे सामने जो पेज ओपन होगा उस में हमे अपना आधार नंबर और पैन नंबर डालना है और Next पर क्लिक करना है।
• Next पर क्लिक करने के बाद एक otp हमारे मोबाइल नंबर जो की हमारे अमेजन के अकाउंट पर लिंक है पर आएगा। और इस otp को डालकर हमे सबमिट पर क्लिक करके next स्टेज की ओर बड़ जाना है।
• अब हमारे सामने जो next स्टेज ओपन होगी उसमे एक लंबा फॉर्म हमारे सामने खुल जाएगा।जिसमे हमारी कुछ डिटेल तो आधार कार्ड से ले ली जाएगी और कुछ डिटेल हमे खुद से देना होगा ।जैसा की मैरिज डिटेल आदि को हमे सही से fill कर देना और next स्टेप की ओर continue पर क्लिक करना है।
• अब जो हमारे सामने पेज ओपन होगा उसमे हमसे employment type से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी।यदि आप कोई नौकरी करते है या फिर जो भी काम करते है।जिससे आपको इनकम होती है वो अपनी सही जानकारी को फॉर्म में fill कर देना है। और terms and condition को accept करते हुए continue पर क्लिक कर देना है।
• जैसे ही आप continue पर क्लिक करते है तो आपसे पूछा जाएगा की आपको आपका क्रेडिट कार्ड किस एड्रेस पर चाहिए आपको जहां पर चाहिए वही ऑप्शन को choose कर लेना है और फिर से कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
• अब इसके बाद आपको कुछ देर इंतजार करना है।आपके सामने please wait लिखा हुआ आएगा।
और फिर आपके सामने आपको लिखा दिखेगा यदि आप इस कार्ड के लिए elligible है या नही।
You are elligible या फिर you are not elligible आपको बता दिया जाएगा।
अगर आप एलिजिबल भी है।तो आप कुछ समय बाद फिर से apply करके देख सकते है।
• Elligible होने पर आपके सामने video kyc का ऑप्शन आएगा आपको video कॉल के जरिए अपनी वीडियो kyc को बैंक को कंप्लीट करना है।जिसमे की bank एजेंट आपसे वीडियो कॉल के जरिए बात करेंगे जिसमे आपके पास पैन कार्ड और एक सफेद कागज होना चाहिए।और बैंक एजेंट द्वारा जो बताया जाए उसको फॉलो करना है।
Video kyc होने के बाद आपको 10से 15 दिन का wait करना है और आपका amazon pay ICICI Credit card आपके दिए गए पते पर पहुंच जाएगा।
0 Response to "ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये/Apply Credit Card"
एक टिप्पणी भेजें